श्रीनगर. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने अन्य श्रद्धालुओं के साथ शनिवार को अमरनाथ गुफा में पारंपरिक पूजा और दर्शन में हिस्सा लिया. इसके साथ ही सालाना वार्षिक यात्रा की शुरू हो गई. राजनाथ शनिवार सुबह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में भगवान अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए.
राजनाथ सिंह के साथ जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन.वोहरा भी थे. वोहरा श्री अमरनाथ मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं, जो भगवान अमरनाथ की वार्षिक यात्रा का आयोजन करता है. इस साल यह यात्रा शनिवार को शुरू हुई. राजनाथ और वोहरा इस साल की 48 दिनों तक चलने वाली यात्रा के शुभारंभ की घोषणा के लिए गुफा के अंदर विशेष पूजा में शामिल हुए. गुफा के दर्शन के बाद राजनाथ ने ट्वीट कर कहा, “आज (शनिवार) सुबह अमरनाथ जी की गुफा का दर्शन कर धन्य हो गया. जय बाबा भोले नाथ.”
अधिकारियों के मुताबिक शनिवार सुबह 12,576 श्रद्धालु नुनवान स्थित बेस कैंपों से पहलगाम और बालटाल के लिए निकले. दोपहर तक 2,430 श्रद्धालुओं ने गुफा में पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए.
उन्होंने बताया कि 1,130 महिलाओं, 71 बच्चों और 18 साधुओं समेत कुल 7,486 श्रद्धालु तड़के ही बालटाल से निकल गए जबकि 5,090 श्रद्धालुओं का जत्था, जिनमें कई दर्जन साधु थे, अमरनाथ के दर्शन के लिए नुनवान से निकले. यात्रा में किसी भी तरह के विघ्न को रोकने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए हैं.