हैदराबाद. मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमिन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी चार दिन पहले हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए उन युवकों को कानूनी मदद मुहैया कराएगी जिन्हें NIA ने ISIS के कथित मॉड्यूल में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी तरह के आतंकवाद का समर्थन नहीं करती.
ओवैसी ने कहा है कि पकड़े गए युवकों के परिवार से उन्होने मिलकर इस बात को पुख्ता किया है कि वे बेगुनाह है. उन्होनें कहा की पकड़े गए कथित संदिग्ध आरोपियों को मदद दिलवाने के लिए उन्होनें एक वरिष्ठ वकिल से भी राय ली है.
उन्होंने यह भी कहा कि क्या NIA यह लिखित में दे सकता है कि वह संदिग्धों को गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों को निलंबित करेगा यदि युवक दोषी नहीं पाए गए.
ओवैसी ने IS को हत्यारे, बलात्कारी और आतंकवादी से भी बदतर बताया. उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम का आतंकवाद से कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि वह IS की मानसिकता को खत्म करें. उन्होंने कहा कि मुसलमान हमेशा देश के प्रति वफादार रहे हैं.