नई दिल्ली. ढाका में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से हमले की निंदा की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि संकट की इस घड़ी में भारत बांग्लादेश में रह रहे अपने भाईयों-बहनों के साथ पूरी ताकत से खड़ा है.
पीएम ने ढाका हमले ट्वीट करके कहा, ‘संकट की घड़ी में भारत बांग्लादेश में रह रहे अपने भाईयों-बहनों के साथ पूरी ताकत से खड़ा है. पीड़ित परिवारों के साथ मेरी सहानुभूति है. मैं प्रार्थना करता हूं कि इस घायल लोग जल्द-से-जल्द ठीक हो जाएं.’
मोदी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उसमें बांंग्लादेश की पीएम शेख हसीना से हमले की निंदा की. उन्होंने लिखा, ‘ढाका अटैक से हुई पीड़ा को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मैंने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से बात करके, हमले की कड़ी निंदा की है’
बता दें कि शुक्रवार की रात को ढाका के पॉश इलाके गुलशन डिप्लोमेटिक जोन की एक बेकरी में 9 आतंकियों ने हमला बोलकर 40 लोगों को बंधक बना लिया था. जिसमें से 13 लोगों को छुड़ा लिया गया, जबकि 1 भारतीय सहित 20 विदेशी नागरिकों की मौत हो गई. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने ली है.