Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आधार कार्ड में बदलाव, ‘आम आदमी’ की जगह ‘मेरा आधार, मेरी पहचान’

आधार कार्ड में बदलाव, ‘आम आदमी’ की जगह ‘मेरा आधार, मेरी पहचान’

देश के सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र 'आधार कार्ड' में बदलाव करते हुए 'आम आदमी' की जगह 'मेरा आधार, मेरी पहचान' को शामिल किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय को भेजे गए 28 जून को एक पत्र में कहा गया है कि आधार टैगलाइन 'आम आदमी का अधिकार' को बदलकर 'मेरा आधार, मेरी पहचान' कर दिया गया है.

Advertisement
  • July 2, 2016 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. देश के सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र ‘आधार कार्ड’ में बदलाव करते हुए ‘आम आदमी’ की जगह ‘मेरा आधार, मेरी पहचान’ को शामिल किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय को भेजे गए 28 जून को एक पत्र में कहा गया है कि आधार टैगलाइन ‘आम आदमी का अधिकार’ को बदलकर ‘मेरा आधार, मेरी पहचान’ कर दिया गया है.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने 19 सितम्बर 2015 को प्रधानमंत्री कार्यालय में एक अर्जी देकर टैगलाइन ‘आधार इज राइट ऑफ कॉमन मैन’ में सुधार की मांग की थी, क्योंकि आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय का अधिकार है चाहे वह गरीबी रेखा से नीचे का हो, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का हो, निम्न या उच्च आय वर्ग का हो.

Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

बता दें कि ‘यूआईडीएआई’ की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी प्राप्त नहीं हुई, लेकिन एक सूत्र ने कहा कि टैगलाइन करीब छह महीने पहले बदली गई थी और इस पर चर्चा आम आदमी पार्टी के गठन के बाद से ही हो रही थी.

Tags

Advertisement