Advertisement

सलाखें: जोधपुर में खुला घूम रहा है NRI को लूटने वाला बाबा !

आसाराम करीब 3 साल से जोधपुर जेल में बंद हैं, लेकिन इसी जोधपुर में वो बाबा करोड़ों की ठगी कर खुला घूम रहा है उसे कानून का कोई डर नहीं है. लोगों के दुख दूर करने के नाम पर ये बाबा अब तक ना जाने कितनों को ठग चुका है. इसके निशाने पर देशी ही नहीं विदेशी भी हैं. कब सात समंदर पार बैठे एनआरआई को बाबा करोड़ों की चपत लगा देता है कोई नहीं जान पाता.

Advertisement
  • July 2, 2016 4:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आसाराम करीब 3 साल से जोधपुर जेल में बंद हैं, लेकिन इसी जोधपुर में वो बाबा करोड़ों की ठगी कर खुला घूम रहा है उसे कानून का कोई डर नहीं है. लोगों के दुख दूर करने के नाम पर ये बाबा अब तक ना जाने कितनों को ठग चुका है. इसके निशाने पर देशी ही नहीं विदेशी भी हैं. कब सात समंदर पार बैठे एनआरआई को बाबा करोड़ों की चपत लगा देता है कोई नहीं जान पाता. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में आसाराम जोधपुर जेल में बंद हैं, लेकिन अपने भक्तों को करोड़ों का चूना लगाकर बाबा श्रीमाली जोधपुर में खुला घूम रहा है. बेफिक्र होकर आज भी भक्तों को दिन रात ठग रहा है. वैसे तो ये बाबा अपने प्रवचन में धोखाधड़ी करने वालों को आगाह किया करता था, लेकिन खुद लोगों को लूट रहा है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बाबा श्रीमाली ने हिन्दुस्तान में कितनों को ठगा है इसका तो पता नहीं, लेकिन सात समंदर पार न्यूयॉर्क में बैठे रमेश भाटिया नाम के एक होटल कारोबारी को बाबा ने पूरे 2 करोड़ का फटका लगाया है. जिसे लेकर दिल्ली में ईओडब्ल्यू यानी आर्थिक अपराध शाखा में बाबा श्रीमाली इसके सहयोगी अनिल सिंह और विजेंद्र अग्रवाल के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज है.
 
इंडिया न्यूज़ के खास शो सलाखें में देखिए जोधपुर का ठग बाबा.

Tags

Advertisement