नई दिल्ली. अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था जम्मू से रवाना हो गया है. इस जत्थे में 1,138 तीर्थयात्री हैं. यह यात्रा शनिवार से शुरू हो रही है. जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, मंत्री प्रिया सेठी और लोकसभा सांसद जुगल किशोर ने जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
राजस्थान के कोटा में एक ऊंट को बचाने के लिए करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. नगर निगम ने जेसीबी मशीन की मदद से एक ऊंट का रेस्क्यू ऑपरेशन किया है. सड़क पर गाड़ी की टक्कर लगने से ऊंट की दो टांगें टूट गई थी. जिसकी वजह से वह चलने में असमर्थ था. देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए देखिए 10 मिनट में इंडिया न्यूज पर खबर 50 में 50 बड़ी खबरें.