नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने कमर कस ली है. इसी के चलते पीएम मोदी ने एक बड़े स्तर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में आतंरिक सुरक्षा पर उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मीटिंग में गृह मंत्री राजनाथ सिंह दोनों गृह राज्य मंत्री ,गृह सचिव ,NSA अजित डोवाल ,आईबी चीफ ,रॉ चीफ के साथ ही दूसरे गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे.
जानकारी के अनुसार 3 घंटे तक चली इस बैठक में सुरक्षा के उन तमाम हालातों पर चर्चा हुई जिसमें आतंकी खतरे से निपटने के लिए मुकम्मल इंतजाम करने को लेकर प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए. वही सुरक्षा तंत्र और खुफ़िया तंत्र को और मजबूत करने के लिए कहा गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजीपी कॉन्फ्रेंस में भी जिन-जिन कदमों को उठाने के लियए राज्य की पुलिस को कहा था उसको भी और पुख्ता करने के लिए गृह मंत्रालय को कहा गया. यही नहीं प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय को बॉर्डर सिक्योरिटी को पुख्ता करने के सही कदम उठाने के लिए कहा.
हाल ही में बढ़ रही घाटी में आतंकी घटनाओं को लेकर भी चिंता जताई गई. और घाटी में चल रही आतंकी घटना और उसमें लगातार चल रही सुरक्षा बलों की करवाई की भी जानकारी दी गई. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को यह भी जानकारी दी कि बड़े स्तर पर एक बैठक करके उन तमाम रास्तों जो की अमरनाथ की गुफा तक जाते हैं का दौरा करेंगे.
जिसमें पहलगाम और बालटाल से जुड़े हुए रास्ते हैं उन सभी रास्तों की सुरक्षा पुख्ता करने और उनका जायजा लेने के लिए खुद वहां पर पहुंचेंगे. जानकरी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसिया अमरनाथ यात्रा को लेकर अलर्ट है, क्योकि लगातर आतंकी इस यात्रा पर खलल डालने की कोशिश में जुटे हैं.