नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ड वाड्रा को फिर से एक नोटिस भेजा है. बीकानेर जमीन घोटाले को लेकर वाड्रा और उनकी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी को ईडी ने समन जारी कर पेश होने को कहा है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत नोटिस जारी किया गया है.
बता दें कि इससे पहले बीकानेर जमीन घोटाले में ईडी ने वाड्रा को 24 जून को पेश होने को कहा था, लेकिन वे नहीं पहुंचे. उनकी जगह स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी का वकील पहुंचा, जिसकी उपस्थिति को ईडी के अधिकारियों ने खारिज कर दिया. यह पूरा विवाद 275 बीघा जमीन को खरीद को लेकर खड़ा हुआ है.