Advertisement

मोदी के मंत्री कुशवाहा पर लगा कालाधन रखने का आरोप

मोदी सरकार में केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री और राष्ट्रिय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर काला धन रखने का आरोप लगा. ये आरोप उनकी पार्टी रालोसपा अंदर से ही लगा है. पार्टी के लोगों ने कुशवाहा को मंत्रिपद से बर्खास्त करने की मांग उठाई है.

Advertisement
  • July 1, 2016 7:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मोदी सरकार में केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री और राष्ट्रिय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर काला धन रखने का आरोप लगा. ये आरोप उनकी पार्टी रालोसपा अंदर से ही लगा है. पार्टी के लोगों ने कुशवाहा को मंत्रिपद से बर्खास्त करने की मांग उठाई है. कुशवाहा पर आरोप लगा है कि उन्होंने काला धन विदेश में जमा कर रखा है और उनके संबंध हवाला कारोबारी प्रदीप मिश्रा से हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
PM और शाह को लिखा पत्र
रालोसपा किसान प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रो. विजय कुशवाहा पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा और हवाला कारोबारी प्रदीप मिश्रा के साथ संबंधों की जांच सीबीआई और प्रर्वतन निदेशालय से कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखा है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
क्या लिखा पत्र में 
विजय कुशवाहा ने लिखा कि प्रदीप मिश्रा पहले रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष थे. जिसके बाद पासवान ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. प्रदीप मिश्रा ने झारखंड के राज्यपाल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीए कनिष्क सिंह बनकर फोन किया था. जिसके बाद रांची पुलिस ने प्रदीप मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसी प्रदीप मिश्रा के साथ उपेंद्र कुशवाह विदेश गए थे.

Tags

Advertisement