नई दिल्ली. बीते दो साल से आईएसआईएस आतंकी बेरहमी से कत्ल की तस्वीरें जारी कर दुनिया को दहला रहा थे. लेकिन पहली बार आईएसआईएस आतंकियों के कत्ल की तस्वीरें दुनिया के सामने आई हैं. इन तस्वीरों से जाहिर होता है कि आतंकी खौफ में हैं. आतंकी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं.
बगदादी के आतंकी किस बेरहमी के साथ बेगुनाहों को मार रहे थे उन तस्वीरों को दुनिया ने देखा, लेकिन पहली बार बगदादी के आतंकियों के कत्ल की तस्वीरें सामने आई हैं. ऐसी तस्वीरें जिनमें बगदादी के आतंकियों को बेरहमी के साथ मारा जा रहा है. आतंकियों पर आतंकी हमला किया जा रहा है. जी हां, ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि बगदादी के आतंकियों में भयानक खौफ फैला है. उसके आतंकी जान बचाने के लिए भागते फिर रहे हैं.
बीते 24 घंटों में ही इराकी आर्मी ने आईएसआईएस के सैंकड़ों ठिकानों को तबाह कर दिया है. हर उस जगह पर हमला किया गया, जहां आतंकियों के छिपे होने की खबर थी या फिर आतंकियों का सामान रखा था. जिस ताकत के साथ इसबार आतंकियों पर हमला किया गया है उसने आतंकियों में भयंकर खौफ भर दिया है. आतंकी खौफ की वजह से अपने ठिकानों में दुबक कर बैठ गये हैं, लेकिन यहां भी इन्हें टारगेट कर खत्म किया गया.
इंडिया न्यूज़ के खास शो सलाखें में देखिए बगदादी के आतंकियों की बेरहम मौत.