Advertisement

मयूर विहार मर्डर: उग्र लोगों ने दुकान में लगाई आग

दिल्ली के मयूर विहार में 9वीं क्लॉस के रजत की हत्या मामले में आक्रोशित लोगों ने पान की दुकान में आग ला दी है. जानकारी के अनुसार इन पान वालों को भी रजत की हत्या से जुड़ा माना जा रहा है इसी के चलते लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने पान की दुकानों को आग के हवाले कर दिया है.

Advertisement
  • June 30, 2016 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली के मयूर विहार में 9वीं क्लॉस के रजत की हत्या मामले में आक्रोशित लोगों ने पान की दुकान में आग ला दी है.  जानकारी के अनुसार इन पान वालों को भी रजत की हत्या से जुड़ा माना जा रहा है इसी के चलते लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने पान की दुकानों को आग के हवाले कर दिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस बीच दिल्ली पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है. आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या के मामले की FIR दर्ज की है. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने दो नाबालिग पान वाले लड़कों को पूछताछ के लिए बुलाया है. पहले कहा गया था कि रजत की मौत खेलते-खेलते गिरने की वजह से हुई है लेकिन अब पुलिस ने FIR दर्ज की है. बता दें कि रजत सालवान स्कूल में 9वीं क्लास का छात्र था और बताया जा रहा है कि रजत को एक झगड़े के बाद कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
दिल दहलाने वाली इस घटना के दौरान रजत के दोस्त भी उसके साथ थे लेकिन दोस्तों ने क्या देखा, रजत के साथ असल में क्या हुआ यह अभी तक साफ नहीं हुआ. पुलिस रजत की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Tags

Advertisement