नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश पुलिस ने रामवीर नाम के उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने सोमवार को मथुरा में होने वाली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र का रहने वाला है. उसे शनिवार रात गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री सोमवार को मथुरा में रैली को संबोधित करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक (शहर) शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी.
शनिवार को मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. राकेश सिंह के कार्यालय में एक धमकी भरा पत्र आया था. उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मोबाइल पर मोदी को जान से मारने का मैसेज आया था. इसके बाद पुलिस की सर्विलांस टीम मैसेज भेजने वाले की तलाश में जुट गई. पुलिस को पता चला कि मैसेज भेजने वाला नौहझील के नावली गांव का रहने वाला है. पुलिस ने नावली गांव में दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा. रामवीर को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.
रैली से एक दिन पहले मिली धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. वाहनों की जांच भी कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि रैली स्थल को आठ जोन में बांटा गया है.
IANS से भी इनपुट
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…