मुजफ्फरपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए यहां की एक अदालत में परिवाद पत्र दायर किया गया है. मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) रामचन्द्र प्रसाद की अदालत में पिछले मंगलवार को एक परिवाद पत्र दायर किया गया है.
तिरंगे का अपमान करने का लगाया आरोप
जिसमें प्रधानमंत्री पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास के दौरान तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. परिवाद पत्र दायर करने वाले सरैया थाना के पोखरैरा गांव निवासी प्रकाश कुमार ने कहा कि इस मामले की सुनवाई 16 जुलाई को होगी.
क्या है परिवार पत्र दायर में
दायर परिवाद पत्र में कहा गया है कि सोशल साइटों पर योग दिवस पर नरेन्द्र मोदी को घृणा की भावना से राष्ट्रध्वज का अपमान करते दिखाया गया है. झंडा को सामने रखकर प्रधानमंत्री उपेक्षापूर्ण तरीके से बैठ गए. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने अपने चेहरे की गंदगी भी राष्ट्रध्वज से ही साफ की, जिससे देश के लोगों की भावना आहत हुई है, क्योंकि यह राष्ट्रीय झंडे का अपमान है. परिवाद पत्र दायर करने वाले प्रकाश पिछले विधानसभा चुनाव में पारू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं.