PM पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने का आरोप, परिवाद दायर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए यहां की एक अदालत में परिवाद पत्र दायर किया गया है. मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) रामचन्द्र प्रसाद की अदालत में पिछले मंगलवार को एक परिवाद पत्र दायर किया गया है.

Advertisement
PM पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने का आरोप, परिवाद दायर

Admin

  • June 30, 2016 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुजफ्फरपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए यहां की एक अदालत में परिवाद पत्र दायर किया गया है. मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) रामचन्द्र प्रसाद की अदालत में पिछले मंगलवार को एक परिवाद पत्र दायर किया गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
तिरंगे का अपमान करने का लगाया आरोप
जिसमें प्रधानमंत्री पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास के दौरान तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. परिवाद पत्र दायर करने वाले सरैया थाना के पोखरैरा गांव निवासी प्रकाश कुमार ने कहा कि इस मामले की सुनवाई 16 जुलाई को होगी. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
क्या है परिवार पत्र दायर में
दायर परिवाद पत्र में कहा गया है कि सोशल साइटों पर योग दिवस पर नरेन्द्र मोदी को घृणा की भावना से राष्ट्रध्वज का अपमान करते दिखाया गया है. झंडा को सामने रखकर प्रधानमंत्री उपेक्षापूर्ण तरीके से बैठ गए. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने अपने चेहरे की गंदगी भी राष्ट्रध्वज से ही साफ की, जिससे देश के लोगों की भावना आहत हुई है, क्योंकि यह राष्ट्रीय झंडे का अपमान है. परिवाद पत्र दायर करने वाले प्रकाश पिछले विधानसभा चुनाव में पारू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं.
 

Tags

Advertisement