जयपुर. राजस्थान राज्य महिला आयोग की एक सदस्य द्वारा रेप पीड़िता के साथ खींची सेल्फी सोशल मीडिया पर वारयल हो गई है. सेल्फी के वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई महिला संगठनों के विरोध के बाद आयोग की अध्यक्ष ने सदस्य से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है.
बता दें कि बुधवार को जयपुर उत्तर के महिला पुलिस थाने में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा और आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर दुष्कर्म पीडिता से मिलने थाने गई थीं. उसी दौरान दो सेल्फी ली गई थीं.
थाने में ली सल्फी
ये सेल्फी जयपुर के महिला थाने में ली गई और एक ऐसी औरत के साथ सेल्फी ली गई. पीड़िता के साथ सेल्फी लेने वाली राजस्थान महिला आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर हैं, जबकि सेल्फी में राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा मुस्करा रही हैं.
सोशल मीडिया पर हुई वायरल
आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर के साथ सेल्फी में आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा भी इनमें से एक सेल्फी में दिखाई दे रही हैं. सेल्फी में आयोग की सदस्य गुर्जर को सेल्फी लेते देखा जा सकता है. ये सेल्फी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं.
सुमन शर्मा ने दी सफाई
आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बताया कि वह जब पीडिता से बातचीत कर रही थीं उसी दौरान आयोग की सदस्य ने इन सेल्फी को क्लिक किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में पता नहीं है. मैं ऐसे कामों का समर्थन नहीं करती इसलिए मैंने आयोग की सदस्य से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है. सदस्य को शुक्रवार तक इस पर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.’