Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस ने सातवें वेतन आयोग को बताया सबसे खराब वेतन वृद्धि

कांग्रेस ने सातवें वेतन आयोग को बताया सबसे खराब वेतन वृद्धि

मोदी सरकार द्वारा घोषित सातवें वेतन आयोग की वृद्धि को 'एकतरफा एवं अपर्याप्त' करार देते हुए कांग्रेस ने कहा कि पिछले सात दशकों में 'यह सबसे कम वेतन वृद्धि' है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने कहा, "छठे वेतन आयोग ने वेतन और भत्तों में 20 फीसदी वृद्धि की सिफारिश की थी, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उसे बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया था.

Advertisement
  • June 30, 2016 6:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मोदी सरकार द्वारा घोषित सातवें वेतन आयोग की वृद्धि को ‘एकतरफा एवं अपर्याप्त’ करार देते हुए कांग्रेस ने कहा कि पिछले सात दशकों में ‘यह सबसे कम वेतन वृद्धि’ है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने कहा, “छठे वेतन आयोग ने वेतन और भत्तों में 20 फीसदी वृद्धि की सिफारिश की थी, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उसे बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सातवें वेतन आयोग ने 14.29 फीसदी वेतन बढ़ाने की सिफारिश की है और मोदी सरकार ने महज 15 फीसदी बढ़ाया है.”उन्होंने कहा कि न्यूनतम और अधिकतम वेतन वृद्धि का अनुपात बढ़ गया है.
 
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “उदाहरण के तौर पर सबसे अधिक वेतन वृद्धि 90 हजार से 2.50 लाख की गई है, लेकिन न्यूनतम वेतन को सात हजार से बढ़ाकर केवल 18 हजार रुपये किया गया है. यह अनुपात 1:14 जबकि पहले यह 1:12 का था. स्वाभाविक है कि कम वेतन पाने वाले कर्मचारी को सबसे अधिक तकलीफ होती है.”
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
सुरजेवाला ने कहा कि मूल वेतन पर वेतन एवं भत्तों की यह बढ़ोतरी महज 15 फीसदी है न कि 23.5 फीसदी जैसा कि सरकार गलत ढंग से दावा कर रही है.

Tags

Advertisement