Advertisement

सलाखें: हिन्दुस्तान में कब्र फाड़ निकला बगदादी !

दुनिया का बेरहम आतंकी बगदादी कहने को मारा जा चुका है, लेकिन उसके इरादे खत्म नहीं हुए हैं. उसका बनाया आतंकी संगठन आईएसआईस अब भी बड़ी साजिश अंजाम देने की फिराक में हैं. उसके निशाने पर अब हिन्दुस्तान आ गया है.

Advertisement
  • June 30, 2016 4:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दुनिया का बेरहम आतंकी बगदादी कहने को मारा जा चुका है, लेकिन उसके इरादे खत्म नहीं हुए हैं. उसका बनाया आतंकी संगठन आईएसआईस अब भी बड़ी साजिश अंजाम देने की फिराक में हैं. उसके निशाने पर अब हिन्दुस्तान आ गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ऐसे 11 लोगों को हैदराबाद से पकड़ा है जो हिन्दुस्तान में बड़े आतंकी हमले अंजाम देने की फिराक में थे. यही नहीं, एनआईए ने अबतक करीब 50 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. साथ ही और करीब 500 ऐसे लोगों पर नजर भी रखी जा रही है जो आइसिस की विचारधारा से प्रभावित हैं.
 
इससे पहले जनवरी में एनआईए ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो संदिग्ध आतंकी हैदराबाद के ही रहने वाले थे. ठाणे का अब्दुल शेख इन आतंकियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दे रहा था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
वही गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय नौजवानों को लुभाने के लिए आइसिस आतंकियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स को अपना जरिया बना रहा है. सोशल साइट्स के जरिये आतंकी भारतीय नौजवानों से संपर्क करते..नौजवानों को जिहाद के लिए लड़ते हुए जन्नत मिलने का ख्वाब दिखाया जाता.
 
इंडिया न्यूज के खास शो में देखिए ‘हिन्दुस्तान में बगदादी’

Tags

Advertisement