नई दिल्ली. दुनिया का बेरहम आतंकी बगदादी कहने को मारा जा चुका है, लेकिन उसके इरादे खत्म नहीं हुए हैं. उसका बनाया आतंकी संगठन आईएसआईस अब भी बड़ी साजिश अंजाम देने की फिराक में हैं. उसके निशाने पर अब हिन्दुस्तान आ गया है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ऐसे 11 लोगों को हैदराबाद से पकड़ा है जो हिन्दुस्तान में बड़े आतंकी हमले अंजाम देने की फिराक में थे. यही नहीं, एनआईए ने अबतक करीब 50 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. साथ ही और करीब 500 ऐसे लोगों पर नजर भी रखी जा रही है जो आइसिस की विचारधारा से प्रभावित हैं.
इससे पहले जनवरी में एनआईए ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो संदिग्ध आतंकी हैदराबाद के ही रहने वाले थे. ठाणे का अब्दुल शेख इन आतंकियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दे रहा था.
वही गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय नौजवानों को लुभाने के लिए आइसिस आतंकियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स को अपना जरिया बना रहा है. सोशल साइट्स के जरिये आतंकी भारतीय नौजवानों से संपर्क करते..नौजवानों को जिहाद के लिए लड़ते हुए जन्नत मिलने का ख्वाब दिखाया जाता.
इंडिया न्यूज के खास शो में देखिए ‘हिन्दुस्तान में बगदादी’