Advertisement

ED ने जब्त की जगनमोहन की 750 करोड़ की संपत्ति

आय से अधिक संपत्ति मामले में वाईएसआर नेता जगनमोहन पर ईडी की गाज गिरी है. प्रवर्तन निदेशालय ने वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी और उनकी पत्नी वाई. एस. भारती रेड्डी की 749.10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है.

Advertisement
  • June 30, 2016 3:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आय से अधिक संपत्ति मामले में वाईएसआर नेता जगनमोहन पर ईडी की गाज गिरी है. प्रवर्तन निदेशालय ने वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी और उनकी पत्नी वाई. एस. भारती रेड्डी की 749.10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सीबीआई द्वारा दायर आरोपपत्र के आधार पर एजेंसी ने जांच शुरू की, जिसमें आंध्रप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन ने अन्य के साथ आपराधिक षड्यंत्र कर मेसर्स भारती सीमेंट कॉरपोरेशन प्राईवेट लिमिटेड के नाम पर खनन लीज आवंटित करा लिया. 
 
बता दें कि भारती इस कंपनी की अध्यक्ष हैं. ईडी ने यहां बयान जारी कर कहा कि जगन को विभिन्न लोगों कंपनियों से अपने समूह की कंपनियों में निवेश के नाम पर काफी रिश्वत मिली, जो आंध्रप्रदेश सरकार द्वारा उन्हें फायदा पहुंचाने के बदले में मिली थी. जगन और अन्य के खिलाफ ईडी के हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय ने धनशोधन निवारक अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत धनशोधन का मामला दर्ज किया था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
ईडी ने कहा कि पीएमएल के तहत इसकी जांच से पता चला है कि जगन ने अपने समूह की कंपनियों के माध्यम से अपराध को अंजाम दिया जिसमें मेसर्स संदूर पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स क्लासिक रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स सिलिकॉन बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स सरस्वती पावर एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और दस अन्य समूहों के नाम शामिल हैं जो निवेश, चल अचल संपत्ति की खरीद और थर्ड पार्टी पेमेंट जैसे व्यवसाय में हैं.   

Tags

Advertisement