नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्मचारियों को होने वाले फायदें और कई प्रस्तावों की मंजूरी का ऐलान किया है. लंबे समय से चर्चा में चल रहे सांतवे वेतन आयोग को हरी झंडी मिल गई है.
जेटली ने कहा कि सभी सिफारिशें 1 जनवरी 2016 से लागू होंगी और कर्मचारियों को एरियर भी इसी साल मिलेगा. कैबिनेट ने यह भी ऐलान किया है कि कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18000 होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा जिसमें 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 53 लाख पेंशनर को फायदा मिलेगा. साथ ही सरकार पर इससे 1 लाख 2 हजार कैरोड़ का बोझ पड़ेगा.
तीन नेशनल हाइवे प्रस्ताव को मंजूरी
इस बीच कैबिनेट ने तीन नेशनल हाइवे के प्रस्तावों को मंजूरी दी है जिसमें फगवाड़ा-रूपनगर, ओडिशा के अंगुल-संबलपुर के बीच हाइवे और औरंगाबाद-तेलीवाड़ा के बीच हाइवे बनाए जाएंगे. इनमें पंजाब के फगवाड़ा से रूपनगर तक 80 किलोमीटर और ओडिशा के संभल में 151 km हाइवे को मंजूरी दी है.