Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम पगार 18000, एरियर भी इसी साल

केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम पगार 18000, एरियर भी इसी साल

केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्मचारियों को होने वाले फायदें और कई प्रस्तावों की मंजूरी का ऐलान किया है. लंबे समय से चर्चा में चल रहे सांतवे वेतन आयोग को हरी झंडी मिल गई है.

Advertisement
  • June 29, 2016 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्मचारियों को होने वाले फायदें और कई प्रस्तावों की मंजूरी का ऐलान किया है. लंबे समय से चर्चा में चल रहे सांतवे वेतन आयोग को हरी झंडी मिल गई है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जेटली ने कहा कि सभी सिफारिशें 1 जनवरी 2016 से लागू होंगी और कर्मचारियों को एरियर भी इसी साल मिलेगा. कैबिनेट ने यह भी ऐलान किया है कि कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18000 होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा जिसमें 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 53 लाख पेंशनर को फायदा मिलेगा. साथ ही सरकार पर इससे 1 लाख 2 हजार कैरोड़ का बोझ पड़ेगा. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
तीन नेशनल हाइवे प्रस्ताव को मंजूरी
इस बीच कैबिनेट ने तीन नेशनल हाइवे के प्रस्तावों को मंजूरी दी है जिसमें फगवाड़ा-रूपनगर, ओडिशा के अंगुल-संबलपुर के बीच हाइवे और औरंगाबाद-तेलीवाड़ा के बीच हाइवे बनाए जाएंगे. इनमें पंजाब के फगवाड़ा से रूपनगर तक 80 किलोमीटर और ओडिशा के संभल में 151 km हाइवे को मंजूरी दी है.

Tags

Advertisement