नई दिल्ली. भारत सरकार ने अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रमुख स्वामी चक्रपाणि को जेड सिक्युरिटी मुहैया करवाई है. बता दें कि नीलामी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कार को खरीदने के चलते छोटा शकील ने चक्रपाणि को जान से मारने की धमकी दी थी.
स्वामी पर हमला करने की योजना बनाने वाले चार लोगों को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें सुरक्षा दिए जाने का फैसला इस घटना के बाद ही लिया गया है.
क्या कहा स्वामी चक्रपाणि
स्वामी ने कहा कि छोटा शकिल के चार लड़कों को जब से गिरफ्तार गया है हमें तब भी फोन और मैसेज आ रहे थे कि ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है, इंतजार करो अभी. हमने इस बारे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की थी. तो उन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए कहा था पर मैंने कभी सुरक्षा नहीं मांगी. क्योंकी मेरी सुरक्षा से ज्यादा जरुरी है देश की सुरक्षा. मैंने कहा कि आप लोग दाउद को पकड़ कर लाएं. वो सबसे ज्यादा जरुरी है.
32 हजार रुपये में खरीदी थी कार
बता दें कि दिसंबर 2015 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सामान की नीलामी में खरीदी गई कार को गाजियाबाद में जला दिया गया. आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताने के लिए हिंदू महासभा ने ऐसा किया है. इस संगठन ने 9 दिसंबर को मुंबई में हुई नीलामी में 32 हजार रुपये में इस कार को खरीदा था. वह राम जन्मभूमि मामले में याचिकाकर्ता भी हैं.