नई दिल्ली. राजधानी एक्सप्रेस के उन यात्रियों के लिए खुशखबरी है जिनका टिकट कनफर्म नहीं हुआ हो. क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया राजधानी ट्रेन के ऐसे यात्रियों को अपनी यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है, जिनका टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया है. स्पेशल स्कीम के तहत यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है.
बता दें कि इस तरह के प्रस्ताव को पिछले कई दिनों से लागू करने की कवायद चल रही थी, लिहाजा अब इस प्रस्ताव को लागू किया जा रहा है.
स्पेशल पॉलिसी के तहत ऑफर
राजधानी ट्रेन के जिन यात्रियों के टिकट कनफर्म नहीं होंगे उन्हें एयर इंडिया एयरलाइंस यात्रा करने का ऑफर देगी. लेकिन सीमित अवधि की स्पेशल पॉलिसी के तहत एयर इंडिया ऐसे लोगों को एसी फर्स्ट के बराबर किराए में एयर इंडिया की यात्रा की सुविधा मिलेगी. फिलहाल दिल्ली से मुंबई तक राजधानी प्रथम श्रेणी का किराया 4755 रुपये और चेन्नई का 6225 रुपये है.
4 घंटे पहले करा सकेंगे टिकट बुक
एअर इंडिया ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस के यात्री उड़ान रवाना होने से चार घंटे पहले टिकट बुक करा सकेंगे. यह योजना 26 जून से 30 सितंबर तक के लिए है. फिलहाल देश भर में 21 राजधानी एक्सप्रेस चलती हैं, जिनमें प्रतिदिन करीब 20 हजार यात्री सफर करते हैं.