नई दिल्ली. दिल्ली के निर्भया कांड के नाबालिग दोषी को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अलर्ट जारी किया है. एजेंसी को शक है कि इस अपराधी के तार आतंकियों से जुड़े हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश में उसके गृह जिले बदायूं प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है.
खुफिया एजेंसी के अधिकारी बताते हैं कि ‘हमने हाल ही कुछ गतिविधियों को नोटिस किया और स्थानीय प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी.’ आईबी का कहना है कि बाल सुधार गृह में निर्भया का दोषी एक कश्मीरी लड़के के साथ रहता था, जो 2011 के दिल्ली हाई कोर्ट बम धमकों में शामिल था. ॉ
बता दें कि निर्भया के ‘नाबागिल दोषी’ को बीते साल दिसंबर में बाल सुधार गृह से रिहा किया गया था. 16 दिसंबर 2012 की रात छह दरिंदों ने राष्ट्रीय राजधानी में निर्भया ज्योति सिंह के साथ चलती बस में गैंगरेप किया था. जिसके कारण लंबे इलाज के बावजूद ज्योति की जान चली गई.