7वें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर, सैलरी बढ़ेगी 23.6%
7वें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर, सैलरी बढ़ेगी 23.6%
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी. जिससे वेतन में 23.5 फीसदी का इजाफा होगा.
June 29, 2016 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी. जिससे वेतन में 23.5 फीसदी का इजाफा होगा.
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है. सरकार के इस कदम से 98.4 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनभोगी को फायदा होगा.
पीएम ने इस संबंध में वित्त मंत्रालय से सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट मांगी थी. नया वेतनमान 1 जनवरी 2016 से लागू होगा. सभी केंद्रीय कर्मचारियों को छह महीने का एरियर भी मिलेगा.
बताया जा रहा है कि जुलाई में यह रिपोर्ट लागू कर दी जाएगी और जनवरी 2016 से जून तक की बढ़ी हुई सेलेरी कर्मचारियों को एरियर के रुप में मिलेगी. बता दें कि बेतन आयोग हर 10 साल के बाद लागू होता है.