नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति बुधवार को एक बैठक होगी. जिसमें संसद के मानसून सत्र की तारीख पर चर्चा होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानसून सत्र आगामी 18 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा. जिसमें केंद्र सरकार जीएसटी बिल को राज्यसभा से पारित कराने की कोशिश की जाएगी.
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया सीसीपीए बुधवार को साउथ ब्लॉक के कक्ष नंबर 155 में बैठक रखेगी. सूत्र के अनुसार, संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू एक कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
उसके बाद साउथ ब्लॉक बिल्डिंग में उसी कक्ष में सीसीपीसी की बैठक होगी. वहीं एनडीए सरकार को मानसून सत्र में जीएसटी और अन्य अहम विधेयकों के पास होने की उम्मीद है.