श्रीनगर. लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों की कॉल इंटरसेप्ट के जरिए आतंकियों के कोड वर्ड का खुलासा सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार लश्कर के आतंकी हथियार सप्लाई के लिए ‘अहमद वाला काम’ कोड वर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं कॉल इंटरसेप्ट के जरिए यह भी खुलासा हुआ है कि लश्कर आतंकी जम्मू-कश्मीर घाटी में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में जुटे हुए हैं.
आतंकी अबू दुजाना की कॉल इंटरसेप्ट
दरअसल घाटी में मौजूद आतंकी अबू दुजानाल-सैफुल्लाह की बातचीत इंटरसेप्ट के जरिए यह खुलासा किया गया है कि लश्कर घाटी में बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश में है. जिसके लिए वो तैयारियों में लगा हुआ है. हमले के लिए हथियारों की सप्लाई के लिए आतंकी ‘अहमद वाला काम’ कोड वर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों की मदद ले रहा है लश्कर
रिपोर्ट्स के अनुसार अबू दुजाना की पाक लश्कर कमांडर से हुई बातचीत से यह पता चलता है कि आने वाले दिनों में सुरक्षा बलों पर और भी बड़ा हमला हो सकता है. अबू दुजाना घाटी में 10 आतंकियों के साथ मौजूद है. इंटरसेप्ट चीप के जरिए यह भी पता चला है कि लश्कर हमलों को साजिश को अंजाम देने के लिए स्थानीय लोगों की मदद ले रहा है.