श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पंपोर हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक पंपोर हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद का दामाद खालिद वहीद बताया जा रहा है. खालिद के दो सहयोगियों ने भी हमले के लिए आतंकियों को दिशा निर्देश दिए थे.
वहीं दूसरा बड़ा खुलासा यह है कि सीआरपीएफ बस पर पर हमला करने के लिए 15 से 20 जून के बीच पाक अधिकृत कश्मीर (POK) से 2 आतंकी घुसे थे, इतना ही सभी आतंकियों को सीमा पार से निर्देश दिए जा रहे थे.
कंट्रोल रूम में 15 से 20 लोग थे मौजूद
रिपोर्ट्स के अनुसार पंपोर हमले के लिए घुसे आतंकियों को सीमा पार बने कंट्रोल रूम से लगातार निर्देश दिए जा रहे थे. सीमा पार बने कंट्रोल रूम में 15 से 20 लोग थे. जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम में लश्कर, आईएसआई (ISI) और पाक सेना के अलावा सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट्स भी मौजूद थे. जो कि आतंकियों से संपर्क में रह कर उन्हें निर्देश दे रहे थे.
क्या है पूरी घटना
बता दें कि पंपोर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. अचनाक हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद और 25 जवान घायल हो गए थे.