गाजियाबाद. एनआईए अफसर तंजील अहमद मर्डर केस में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाजियाबाद से मुख्य आरोपी मुनीर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. मुनीर के ऊपर दो लाख रुपये का इनाम था.
एसटीएफ का कहना है कि मुनीर गाजियाबाद के विजयनगर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के पास हॉस्टल में छिपा हुआ था. यूपी एसटीएफ को एक मुखबीर के माध्यम से मुनीर के छिपे होने की खबर मिली थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुनीर से अभी पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने इस मामले में पहले बताया है कि तंजिल अहमद का कत्ल 7 लाख के प्लॉट को लेकर हुई थी.
क्या था मामला?
3 अप्रैल को एनआईए के अफसर तंजील अहमद को दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इंसपेक्टर अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे. तंजील के साथ-साथ उनकी पत्नी को भी गोली मारी गई थी, जिसके कुछ दिनों बाद फरजाना की मौत हो गई थी.