नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की जांच करने के लिए मंगलवार को एक केंद्रीय जांच टीम घटनास्थल जाएगी. यह टीम सीमापार से हो रहे आतंकी हमलों को रोकने की संभावनाएं तलाशेगी.
यह विशेष टीम घटनास्थल का जायजा करने के बाद रिपोर्ट केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राजनाथ सिंह को सौंपेगी. इस टीम में सीमा प्रबंधन सचिव सुशील कुमार, आंतरिक सुरक्षा के विशेष सचिव महेश कुमार और कश्मीर के संयुक्त सचिव ज्ञानेश कुमार शामिल हैं.
बता दें कि पंपोर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. अचनाक हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद और 25 जवान घायल हो गए थे.