नई दिल्ली. महिला से बदसलूकी और छेड़छाड़ के आरोप में जेल में आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को सोमवार को साकेत कार्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले शनिवार को कोर्ट ने विधायक की जमानत याचिका खारिज करते हुए सोमवार तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
माना जा रहा है कि मोहनिया की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस विरोध नहीं करेगी. हालांकि बुजुर्ग को थप्पड़ मारने के आरोप में पुलिस पूछताछ के लिए बुला सकती है.
बता दें कि मोहनिया के ऊपर एक महिला से बदसलूकी करने का आरोप और एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारने का आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. एक हफ्ते के अंदर ही आप विधायक के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई थी.