Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत को NSG में एंट्री नहीं मिलने पर पाक खुश, चीन को कहा-थैंक्स

भारत को NSG में एंट्री नहीं मिलने पर पाक खुश, चीन को कहा-थैंक्स

पाकिस्तान ने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (NSG) में भारत को सदस्यता नहीं मिलने पर रविवार को खुशी जताई है. वहीं उसने एनएसजी में भारत की सदस्यता का विरोध करने वाले चीन के इस कदम को सच्चाई की जीत बताया है और थैक्स कहा है.

Advertisement
  • June 26, 2016 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (NSG) में भारत को सदस्यता नहीं मिलने पर रविवार को खुशी जताई है. वहीं उसने एनएसजी में भारत की सदस्यता का विरोध करने वाले चीन के इस कदम को सच्चाई की जीत बताया है और थैक्स कहा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
‘चीन हर वक्त का साथी’
पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने चीन को हर वक्त का साथी बताया और कहा कि उसने भारत की सदस्यता का विरोध करके अपने सैद्धांतिक रुख का पालन किया है. 
 
 
चीन ने सैद्धांतिक रुख का पालन किया
चौधरी ने कहा कि चीन ने बाकी देशों के साथ मिलकर अपने सैद्धांतिक रुख का पालन किया और परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर किए भारत को सदस्यता दी गई तो यह खराब उदाहरण पेश करेगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीन के विरोध के बावजूद इस साल के अंत तक सियोल में एनएसजी की खास बैठक आयोजित की जा सकती है. इस सत्र में भारत के साथ समेत तमाम उन देशों की सदस्यता की दावेदारी पर चर्चा होगी, जिन्होंने परमाणु अप्रसार संधि यानि एनपीटी पर दस्तखत नहीं किए हैं. दूसरी बैठक की राय मेक्सिको की ओर से आई है. 

Tags

Advertisement