नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब 50 मंत्री रविवार को देश के कई शहरों में आपातकाल के काले दिनों की याद दिलाएंगे. ये 50 मंत्री आपातकाल के 41 साल पूरे होने पर देश के कई शहरों में कार्यक्रम करके लोगों को उन दिनों के बारे में बताएंगे.
मोदी के अलग-अलग मंत्री कांग्रेस के शासनकाल में लगे आपातकाल को लेकर कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी में हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह रांची में, तो वहीं वेंकैया नायडू बेंगलुरु में, कटक में मनोहर पर्रिकर, चंडीगढ़ में सुरेश प्रभु और रविशंकर प्रसाद रायपुर में लोगों को आपातकाल की याद दिलाएंगे.
UP चुनाव है फोकस
उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखते हुए यूपी में सबसे ज्यादा नौ मेंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. नड्डा और नकवी को लखनऊ, कलराज मिश्रा को इलाहाबाद, कृष्णपाल गुर्जर को सहारनपुर और संजीव बालियान को मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा साध्वी निरंजन ज्योति को अलीगढ़, पीयूष गोयल को रायबरेली, महेश शर्मा को आगरा और संतोष गंगवार को बरेली में कार्यक्रम करने को कहा गया है.