Advertisement

मन की बात में मोदी बोले- वैज्ञानिकों ने अच्छा काम किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो के कार्यक्रम मन की बात में भारत के वैज्ञानिकों के काम की तारीफ की है. मोदी ने कहा कि जिस तरह से देश के किसान मेहनत कर रहे हैं, उसी तरह से देश के वैज्ञानिक भी भारत के विकास के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement
  • June 26, 2016 6:49 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो के कार्यक्रम मन की बात में भारत के वैज्ञानिकों के काम की तारीफ की है. मोदी ने कहा कि जिस तरह से देश के किसान मेहनत कर रहे हैं, उसी तरह से देश के वैज्ञानिक भी भारत के विकास के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. वैज्ञानिक देश को नई ऊचाइंयों पर ले जाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मोदी ने वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा है कि 20 सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजकर नया रिकॉर्ड बनाया गया है. मोदी ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसरो द्वारा भेजे गए, छात्रों के द्वारा बनाए हुए सैटेलाइट बहुत अहम हैं और सभी छात्र बधाई के पात्र हैं.
 
जो 20 सैटलाइट लॉन्च किए गए हैं, उनमें से 17 दूसरे देशों के थे. इसरो द्वारा सफलता के साथ सैटलाइट लॉन्चिंग की वजह से दुनिया के कई देश उपग्रह प्रक्षेपण के लिए आज आज भारत की तरफ देख रहे हैं. 
 
देश में होगी अच्छी बारिश
 
मानसून पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि इस बार देश में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि पूरे मानसून के मौसम में बारिश होगी. इसे सुनकर बहुत अच्छा लग रहा है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बेटियां हमारा गर्व
 
मोदी ने कहा कि 10वीं-12वीं के नतीजे काफी अच्छे आए हैं. बेटियों ने बाजी मारी है. इन्हें आगे बढ़ता देख कर गर्व महसूस होता है. छोटे शहर के बच्चे आगे बढ़ने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं यह देखकर भी काफी प्रसन्नता मिलती है.

Tags

Advertisement