नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तुगलक रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है. सिसोदिया के साथ 60 विधायकों को भी हिरासत में लिया गया है. बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री कुछ विधायकों के साथ 7आरसीआर स्थित पीएम आवास में सरेंडर करने जा रहे थे.
सिसोदिया ने पीएम आवास जाकर सरेंडर करने का ऐलान ट्वीट करके किया था. उनके खिलाफ गाजीपुर थाने में फल एवं सब्जी मंडी के प्रधान और अन्य लोगों द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत में आरोप था कि उपमुख्यमंत्री ने कारोबारियों को धमकाया था. इस मामले पर पार्टी का मानना है कि पीएमओ के इशारे पर फर्जी मामलों में पुलिस द्वारा विधायकों को परेशान किया जा रहा है.
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि मोदी जी आपकी दुश्मनी हमसे है, हमें गिरफ्तार करलो लेकिन दिल्ली वालों के काम को मत रोको.
मनीष सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट कर बताया था कि वह दिल्ली के गाजीपुर इलाके में सरप्राइज इंस्पेक्शन के लिए गए थे, उस वक्त उन्होंने कुछ अवैध कारोबार चला रहे लोगों को देखा. अवैध कारोबार चला रहे कुछ लोगों ने उनके खिलाफ धमकी देने की शिकायत करा दी.
इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने मोदी पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया था कि मुझे यकीन है कि मोदी जी कल इस शिकायत को मेरे खिलाफ रंगदारी, हिंसा, लड़की छेड़ने जैसे आरोपों में बदलवाकर मुझे भी गिरफ्तार करने का इंतज़ाम कर लेंगे.
केजरीवाल ने किया था ऐलान
सिसोदिया के खिलाफ शिकायत पर केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा था कि राज्य के उपमुख्यमंत्री आज पीएम आवास पर जाकर सरेंडर करेंगे.