नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया. अचनाक हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद और 25 जवान घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है.
पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारत के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए बेहद ही शर्मनाक बयान दिया है. बासित ने जम्मू कश्मीर के पंपोर में हुए आतंकी हमले पर कहा है कि अभी रमजान का महीना चल रहा है इसलिए इफ्तार पार्टी का मजा लीजिए.
देश- दुनिया की खबरों के लिए देखिए इंडिया न्यूज पर ‘इंडिया SUPERFAST’, 10 मिनट में 60 बड़ी खबरें.