नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जितना बड़ा बहुमत मिला था, अब उससे ज्यादा बड़ी-बड़ी मुसीबतें केजरीवाल सरकार के पीछे पड़ी हैं. जिस बहुमत के दम पर केजरीवाल केंद्र सरकार से टकराने निकले हैं, उसी बहुमत का हिस्सा बने विधायक अब आम आदमी पार्टी की साख पर सवाल बनते जा रहे हैं.
दिल्ली की संगम विहार सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोहनिया की गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. दिनेश मोहनिया को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 27 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ 22 जून को संगम विहार इलाके की ही एक महिला ने केस दर्ज कराया था. महिला का आरोप है कि पानी सप्लाई का सवाल उठाने पर मोहनिया और उनके समर्थकों ने मारपीट की. महिला के साथ छेड़खानी की भी कोशिश की गई. इस विवाद के अगले ही दिन दिनेश मोहनिया पर एक और केस दर्ज हो गया. संगम विहार इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि दिनेश मोहनिया ने उनको थप्पड़ मारा. बुजुर्ग का कसूर सिर्फ इतना था कि वो विधायक को पहचान नहीं पाए. इंडिया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में‘ इसी अहम मुद्दे पर पेश है चर्चा.
(वीडियो में देखें पूरा शो)