J&K: CRPF के काफिले पर आतंकियों का हमला, 8 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गए और 20 जवान घायल हो गए हैं.आतंकियों को जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया.

Advertisement
J&K: CRPF के काफिले पर आतंकियों का हमला, 8 जवान शहीद

Admin

  • June 25, 2016 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया. अचनाक हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद और 25 जवान घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर शहर के पास नांब्लाबल में सीआरपीएफ के एक काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. यह काफिला श्रीनगर जा रहा था.” 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
उन्होंने कहा, “सीआरपीएफ के जवानों द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए हैं.” अधिकारी ने कहा कि हमले में 8 जवान शहीद हो गए हैं और 25 जवान घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पंपोर में हुए आतंकी हमले में सुरक्षाकर्मियों ने 2 एके 47 राइफल समेत कई हथियार और असलह बरामद किए हैं

Tags

Advertisement