नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने में लेते हुए ट्वीट किया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सभी टीवी चैनलों के सामने मोहनिया की गिरफ्तारी से मोदी क्या संदेश देना चाहते हैं.
उन्होंने लिखा, ‘दिनेश मोहनिया की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, सभी टीवी चैनलों के लोगों के सामने ऐसा हुआ. ऐसा करके पीएम मोदी जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं.’
इसके अलावा एक और ट्वीट कर केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने तो दिल्ली में आपातकाल की घोषणा कर दी है. वह उन सबको गिरफ्तार कर रहे हैं जिन्हें दिल्ली ने चुना है.
आशुतोष ने भी किया ट्वीट
आप नेता आशुतोष ने ट्वीट कर कहा है कि दिनेश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को इतनी जल्दी थी कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच से ही ले गई और दूसरी तरफ गिरि को धरना करने देती है.
क्या है मामला ?
आप विधायक दिनेश मोहनिया के ऊपर आरोप है कि उन्होंने एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारा है. इसके अलावा कुछ दिनों पहले भी मोहनिया के खिलाफ एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने मोहनिया को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरफ्तार कर लिया.