नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया पर एक बार फिर एफआईआर दर्ज की गई है. मोहनिया पर एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि विधायक के सामने ही समर्थकों ने बुजुर्ग से मारपीट की.
आरोप है कि मोहनिया दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में गए थे, वहां लोगों ने उनके सामने पानी की समस्या रखी. इस दौरान एक बुजुर्ग उन्हें नहीं पहचान पाए और पानी की समस्या बताने लगे. इस पर विधायक को गुस्सा आ गया और उन्होंने बुजुर्ग को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद कार्यकर्ता भी मारपीट करने लगे.
बुजुर्ग का कहना है कि वह उन्हें नहीं पहचानते थे, जब उन्होंने यह बात कही तो गुस्से में मोहनिया ने थप्पड़ जड़ दिया. बता दें कि मोहनिया के खिलाफ पिछले 4 दिनों के अंदर दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले उनके ऊपर एक महिला से बदसलूकी करने का आरोप लगा था.
MLA ने मीडिया पर भी लगाया आरोप
विधायक मोहनिया ने मीडिया पर गलत खबर चलाने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने विधायक के खिलाफ अभी कोई कार्रवाई नहीं की है.