नई दिल्ली. नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह ने एक बार फिर अजीब फऱमान सुनाया है वो फरमान जिसके जरिये उसने पूरे मुल्क को एक फरेबी ख्वाब दिखाया है. ख्वाब जिसमें उसने भरोसा दिलाया है कि उसका मुल्क 200 दिन के भीतर मालामाल हो जायेगा और ये कमाल होगा सिर्फ जूतों की वजह से जोंग ने आधे मुल्क को जूते बनाने में लगा दिया है. किम जोंग जूते की फैक्ट्री में घूम रहा है. जूते उठाकर देख रहा है मजदूर काम में लगे हैं.
सनकी तानाशाह ने नॉर्थ कोरिया में स्पीड कैम्पेन शुरू किया है.इसके जरिये तानाशाह मुल्क की कंगाली दूर करना चाहता है और बस इसीलिए इसने अजीब फरमान सुना दिया.फरमान जिसमें कहा गया है.जूता फैक्ट्री में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी अपने घर नहीं जायेगा, सभी जूते का प्रोडक्शन बढाने में मदद करेंगे.
एक कर्मचारी एक दिन में 700 जोड़ी जूते बनायेगा. अगर किसी ने ऐसा करने से मना किया तो उसे तनख्वाह नहीं मिलेगी और सजा भी भुगतनी होगी. क्योंकि वो देश के प्रति वफादार नहीं है. इंडिया न्यूज के शो सलाखें में देखिए जोंग को बस जूते क्यों चाहिए.