नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पुणे से स्मार्ट सिटी योजना की शुरुआत करने वाले हैं. स्मार्ट सिटी बनाने के पहले चरण में 20 शहरों में योजना की शुरुआत आज से हो जाएगी. इस योजना में देश के 100 शहरों को चुना गया है.
पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना में लगभग 1770 करोड़ की लागत के साथ 69 अन्य परियोजनाओं की शुरुआत भी की जाएगी.
प्रधानमंत्री दो दिन की ताशकंद यात्रा खत्म कर भारत लौट आए हैं. मोदी ने वहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में हिस्सा लिया. बता दें कि एससीओ में भारत के पूर्ण सदस्य बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस पर मोदी ने खुशी जाहिर की है. देश- दुनिया की खबरों के लिए देखिए इंडिया न्यूज पर ‘इंडिया SUPERFAST’, 10 मिनट में 60 बड़ी खबरें.