पुणे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पुणे से स्मार्ट सिटी योजना की शुरुआत करने वाले हैं. स्मार्ट सिटी बनाने के पहले चरण में 20 शहरों में योजना की शुरुआत आज से हो जाएगी. इस योजना में देश के 100 शहरों को चुना गया है.
पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना में लगभग 1770 करोड़ की लागत के साथ 69 अन्य परियोजनाओं की शुरुआत भी की जाएगी.
पहले फेज में शामिल 20 शहरों में नई दिल्ली, मध्य प्रदेश के तीन शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, राजस्थान के जयपुर, उदयपुर शामिल हैं. इसके अलावा गुजरात के दो शहर अहमदाबाद और सूरत के साथ-साथ पंजाब का एक शहर लुधियाना भी शामिल हैं. पहले फेज में ही महाराष्ट्र के दो शहर पुणे और सोलापुर के साथ-साथ कर्नाटक के दो शहर बेलागावी और दावनगरी और केरल के कोच्ची को भी चुना गया है.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पहले चरण में असम का गुवाहाटी, ओड़ीशा का भुवनेश्वर, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम और काकीनाड़ा के अलावा तम्मिलनाडू का कोयम्बटूर और चेन्नई स्मार्ट सिटी बनाए जाएंगे.
बता दें कि भाजपा को छोड़कर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं ने घोषणा की है कि वे इसका बहिष्कार करेंगे. राकांपा, कांग्रेस, शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के स्थानीय नेताओं ने भाजपा पर इस कार्यक्रम का ‘अपहरण’ कर लेने का आरोप लगाया है और इन दलों ने कहा कि वे इस कार्यक्रम का बहिष्कार करेगे.