नई दिल्ली. पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली विधानसभा से जारी किए जाने वाले MLA कार्ड, प्रेस कार्ड और पार्किंग स्टिकर के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तारी भी हुई है.
प्राप्त खबर के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ धर दबोचा है. पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों को खत्री नाम का व्यक्ति पार्किंग स्टीकर और प्रेस कार्ड मुहैया कराता था. यह धंधे काफी लंबे समय से चल रहा था.
वहीं पुलिस के मुताबिक इस गोरखधंधे में दिल्ली के एक विधायक के दो भाई भी शामिल हैं. पुलिस खत्री और विधायक के दोनों भाईयों की तलाश में जुटी है.