Advertisement

NSG पर बोले केजरीवाल, मोदी की विदेश नीति पूरी तरह से फेल

न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप (NSG) में एंट्री को लेकर भारत की कोशिशों के धूंधली पड़ने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. दरअसल, केजरीवाल ने अपने ट्वीटर पर एनएसजी मद्दे को लेकर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी की विदेश नीति को पूरी तरह से फेल करार दिया है.

Advertisement
  • June 24, 2016 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप (NSG) में एंट्री को लेकर भारत की कोशिशों के धूंधली पड़ने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. दरअसल, केजरीवाल ने अपने ट्वीटर पर एनएसजी मद्दे को लेकर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी की विदेश नीति को पूरी तरह से फेल करार दिया है. साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए यह भी पूछा है कि मोदी को यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि उन्होंने इस मुद्दे पर क्या किया है?
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इसके अलावा अपने एक ट्वीट में तंज कसते हुए यह भी लिखा है कि आखिर पीएम मोदी कुछ दिन पहले स्विटजरलैंड क्यों नहीं गए?

Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

मनीष सिसोदिया का ट्वीट
 
वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मुद्दे पर एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा है कि हारे तो चीन की चालाकी, और अगर जीते होते तो? मोदी मोदी जप रहे होते. उन्होंमे आगे लिखा कि तमाशे की कूटनीति को तमाचा लगा है. कुछ तो शर्म करो.
 
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने पीए मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि झूला झुलाने, बिरयानी खिलाने और 10-10 लाख के सूट पहनकर दिखाने से दुनिया में कूटनीति नहीं चलती.
 
इसके अलावा मुद्दे पर अपने आखिरी ट्वीट में सिसोदिया ने सवाल किया कि क्या NSG पर देश की हार के लिए, राज्यों को कमज़ोर करने में व्यस्त PMO से सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए?है कोई या सवाल पूछने वाले भी सब व्यस्त है?
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
NSG पर कई देशों ने किया विरोध
रिपोर्ट्स के मुताबिक एमएसजी देशों की मीटिंग के दूसरे और अंतिम दिन कई देशों ने विरोध किया है. NSG में एंट्री भारत पर चीन के साथ ब्राजील, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, तुर्की  और स्विट्जरलैंड ने एनएसजी में भारत की एंट्री का कड़ा विरोध किया है.

Tags

Advertisement