दिल्ली की सड़कों पर ‘महेश गिरि शेर और अरविंद केजरीवाल चूहा’

बीजेपी सांसद महेश गिरि और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की लड़ाई अब होर्डिंग तक पहुंच गई है. दिल्ली में तेजेंदर सिंह बग्गा के नाम से कई होर्डिंग लगे हैं जिनमें महेश गिरि को शेर जबकि अरविंद केजरीवाल को चूहे की तरह दिखाया गया है.

Advertisement
दिल्ली की सड़कों पर ‘महेश गिरि शेर और अरविंद केजरीवाल चूहा’

Admin

  • June 24, 2016 6:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बीजेपी सांसद महेश गिरि और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की लड़ाई अब होर्डिंग तक पहुंच गई है. दिल्ली में तेजेंदर सिंह बग्गा के नाम से कई होर्डिंग लगे हैं जिनमें महेश गिरि को शेर जबकि अरविंद केजरीवाल को चूहे की तरह दिखाया गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दिल्ली के पटेल चौक, अशोका रोड, जंतर मंतर, कनॉट प्लेस जैसी जगहों पर ये होर्डिंग्स लगे हैं. पोस्टर में जहां गिरि केजरीवाल को बहस की चुनौती देते दिख रहे हैं तो केजरीवाल एक पेड़ के पीछे छिपे हैं. इसमें केजरीवाल को यह बोलते दिखाया गया है कि बाहर आऊं, या नहीं.
 
 
केजरीवाल ने गिरि पर एनडीएमसी के लॉ ऑफिसर एमएम खान की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था जिसके बाद गिरि ने केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी थी.
 
stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
केजरीवाल ने बहस कबूल नहीं की तो गिरि सीएम के घर के बाहर धरने पर बैठ गए थे. करीब 48 घंटे के बाद भी जब केजरीवाल घर से बाहर नहीं निकले तो राजनाथ सिंह को आकर बीजेपी सांसद का अनशन खत्म करवाना पड़ा था. 

Tags

Advertisement