Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मायावती सिर्फ पैसे के मानक पर प्रत्याशियों का चयन करती हैं: मौर्य

मायावती सिर्फ पैसे के मानक पर प्रत्याशियों का चयन करती हैं: मौर्य

बीस साल तक उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के झंडा बरदार रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीएसपी से इस्तीफा दे दिया है. वो यूपी में विपक्ष के नेता और बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव थे. बीएसपी के टॉप फोर नेताओं में शुमार स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया.

Advertisement
  • June 23, 2016 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. बीस साल तक उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के झंडा बरदार रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीएसपी से इस्तीफा दे दिया है. वो यूपी में विपक्ष के नेता और बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव थे. बीएसपी के टॉप फोर नेताओं में शुमार स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस बीच मौर्य ने इंडिया न्यूज से खास बातचीत की और अपने इस्तीफा देने के पीछे की कई वजहों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती सिर्फ पैसे के मानक पर प्रत्याशियों का चुनाव करती हैं. साथ ही पार्टी काशीराम के बनाए हुए एजेंडे से भी भटक चुकी है.
 
अब चर्चा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. मौर्य का बीएसपी से मोहभंग क्यों हुआ ? उनके इस्तीफे के पीछे और क्या वजह है, क्या वो अपने बेटे-बेटी को बीएसपी का टिकट ना मिलने से नाराज़ थे ?
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
स्वामी प्रसाद मौर्य का अगला कदम क्या होगा इन तमाम सवालों पर बात करने के लिए खुद स्वामी प्रसाद मौर्य ने इंडिया न्यूज से
खास बातचीत की.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरी बातचीत

Tags

Advertisement