Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्पाइसजेट का मानसून ऑफर, महज 444 रुपये में करें आसमान की सैर

स्पाइसजेट का मानसून ऑफर, महज 444 रुपये में करें आसमान की सैर

मशहूर विमान कंपनी स्पाइसजेट ने यात्रियों को एक खास तोहफा दिया है. विमान कंपनी ने यात्रियों के लिए मानसून बोनांजा सेल शुरू की है. इसके तहत यात्री घरेलू मार्गों में एक ओर की यात्रा का आनंद महज 444 रुपये में उठा सकेंगे हैं.

Advertisement
  • June 23, 2016 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मशहूर विमान कंपनी स्पाइसजेट ने यात्रियों को एक खास तोहफा दिया है. विमान कंपनी ने यात्रियों के लिए मानसून बोनांजा सेल शुरू की है. इसके तहत यात्री घरेलू मार्गों में एक ओर की यात्रा का आनंद महज 444 रुपये में उठा सकेंगे हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
स्पाइसजेट ने बुधवार को सस्ता किराया योजना मानसून बोनांजा सेल शूरू की है. इस योजना के तहत अहमदाबाद-मुंबई, जम्मू-श्रीनगर, मुंबई-गोवा, दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-अमृतसर के अलावा अन्य मार्गों में एक तरफ की हवाई यात्रा महज 444 रुपये बेस किराए के रूप में देने के बाद कर सकते हैं.
 

Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
कंपनी ने बताया है कि 5 दिन की यह सेल 22 जून यानी बुधवार को शुरू हो गई है और 26 जून की रात तक टिकट की बुकिंग की जा सकती है. इस सेल के तहत यात्री 1 जुलाई से 30 सितंबर 2016 तक की बुकिंग करा सकते हैं. बता दें कि इस योजना के तहत यात्री को एक तरफ की यात्रा में यह छूट मिलेगी.
 
 

Tags

Advertisement