नई दिल्ली. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने फांसी की सजा पाए दो अपराधियों की दया याचिका खारिज कर दी है. राष्ट्रपति ने होम मिनिस्ट्री की सलाह पर यह फैसला लेते हुए मोफिल खान और मुबारक खान की मौत की सजा को बरकरार रखा है.
बता दें कि दोनों अपराधियों को झारखंड में अपने ही परिवार के आठ लोगों की हत्या का दोषी ठहराया गया है.
साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों को फांसी की सजा सुनाई थी, जिसके बाद 10 दिसंबर 2015 को राष्ट्रपति के पास दोनों की दया याचिका पहुंची थी. साल 2016 में दया याचिका खारिज करने का यह पहला मामला है.