नई दिल्ली. बगदादी के बसाए आतंकिस्तान में अब आग बरस रही है. ऐसी आग जो हर गुजरते दिन के साथ उसके वजूद को खाक कर रही है. उसके खूंखार आतंकी जलकर मर रहे हैं. चौबीस घंटे होने वाली अग्निवर्षा में अबतक बगदादी के हजारों आतंकी मारे जा चुके हैं और इतना कुछ सिर्फ इसलिए मुमकिन हुआ क्योंकि पुतिन गुस्से में हैं.
ताजा हमले में रूस ने आधी रात आईएसआईएस के ठिकानों पर भयंकर बमबारी कर उन्हें तबाह कर दिया. इन हमलों में आईएसआईएस को भारी नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि इसबार रूस ने सीरियन आर्मी के साथ मिलकर इन हमलों को अंजाम दिया था.
बीते कुछ दिनों में पुतिन की गुस्से की वजह से आईएसआईएस के हाथ से कई इलाके फिसल चुके हैं. आतंकियों का भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इतना ही नहीं रूस ने आईएसआईएस के कई हथियार गोदाम भी तबाह कर दिये हैं.
पुतिन के इस आक्रामक रुख की वजह बगदादी के मरने की खबर है. जी हां, पुतिन को लगता है कि आईएसआईएस को जड़ से खत्म करने का यही सही मौका है. लिहाजा पुतिन पूरी ताकत के साथ आईएसआईएस पर हमला बोल रहे हैं.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम सलाखें में देखिए आतंकिस्तान में हुई अग्निवर्षा.