नई दिल्ली. दिल्ली के संगम विहार से आम आदमी पार्टी के विधायक पर केस दर्ज हुआ है. आरोप है कि पानी की किल्लत की शिकायत लेकर पहुंची इलाके की महिलाओं के साथ उन्होंने बदसलूकी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने ताशकंद जाएंगे. मोदी इस बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मिलने वाले हैं. उम्मीद है कि इस मुलाकात के दौरान वह परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता का मुद्दा उठाएंगे. ताशकंद में एससीओ सम्मेलन 23-24 जून को होना है.
देश- दुनिया की खबरों के लिए देखिए इंडिया न्यूज पर ‘इंडिया SUPERFAST’, 10 मिनट में 60 बड़ी खबरें.