Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी आज जाएंगे ताशकंद, चीनी राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

PM मोदी आज जाएंगे ताशकंद, चीनी राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने ताशकंद जाएंगे. मोदी इस बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मिलने वाले हैं. उम्मीद है कि इस मुलाकात के दौरान वह परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता का मुद्दा उठाएंगे.

Advertisement
  • June 23, 2016 4:03 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने ताशकंद जाएंगे. मोदी इस बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मिलने वाले हैं. उम्मीद है कि इस मुलाकात के दौरान वह परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता का मुद्दा उठाएंगे. ताशकंद में एससीओ सम्मेलन 23-24 जून को होना है. छह सदस्यीय इस समूह में भारत को शामिल करने का निर्णय पिछले साल रूस के उफा में हुए सम्मेलन में लिया गया था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कौन-कौन देश हैं शामिल
एससीओ एक क्षेत्रीय संगठन है जिसमें चीन, रूस और चार मध्य एशियाई गणतंत्र कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान शामिल हैं. इस सम्मेलन में एससीओ का पहली बार नए सदस्यों को स्थायी सदस्य बनाने के लिए विस्तार किया जाएगा. भारत और पाकिस्तान को सदस्य बनाया जाना है. अफगानिस्तान, ईरान और मंगोलिया एससीओ के पर्यवेक्षक हैं. एससीओ की सदस्यता भारत के मध्य एशियाई सदस्यों से ऊर्जा सहयोग को प्रोत्साहन देगी. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
चीनी राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे. मेहता ने कहा कि भारत एससीओ से साल 2005 से ही जुड़ा है. तब भारत ने पहली बार पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया था. एससीओ के विस्तार पर साल 2010 में ही निर्णय लिया गया था. वास्तव में इसका फैसला 2014 में लिया गया और उसी साल भारत ने सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए आवेदन कर दिया था. प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को स्वदेश लौट आएंगे.

Tags

Advertisement